मुल्तानी मल मोदी कालेज में हिन्दी साहित्य सभा की ओर से हिन्दी-दिवस के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डा. प्रेम शर्मा ‘पार्षद’ ने कालेज के प्रधानाचार्य डा. खुशविन्दर कुमार का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषा और साहित्य की कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्रमुख थीं: पठन प्रतियोगिता,मौलिक लेखन प्रतियोगिता, शुद्ध लेखन प्रतियोगिता, लघु-प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता तथा श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डा. प्रेम शर्मा ने हिन्दी भाषा और साहित्य के इतिहास और विकास पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डा. खुशविन्दर कुमार ने भाषा और संचार और विचार के महत्व पर प्रकाश डाला।
आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार थे: सभी प्रतियोगिताओं में सामूहिक रूप से रूपिन्दर कौर ने प्रथम, नेहा रानी ने दूसरा, और चेतना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विकास, नवदीप शर्मा, हरिन्द्रपाल सिंह, उमेश, विजय सिंह खंगड़, मनीषा रानी, रुचीका, विक्रमजीत सिंह, अनामिका, परवीन, कोमल शर्मा आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
डा. खुशविन्दर कुमार
प्रधानाचार्य